हिसार-अग्रोहा को रेल लाइन से न जोड़ने पर वैश्य समाज में नाराजगी : बजरंग गर्ग
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में नरवाना में हुई। मीटिंग में वैश्य समाज व व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।...
Advertisement
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में नरवाना में हुई। मीटिंग में वैश्य समाज व व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत में देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। गर्ग ने कहा कि देश के विकास व तरक्की में वैश्य समाज की अहम भूमिका है क्योंकि देश व हर राज्यों की सरकारों को सबसे ज्यादा टैक्स यही समाज दे रहा है। यहां तक कि देश में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में 62 प्रतिशत वैश्य समाज द्वारा खर्च किया जा रहा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज माता लक्ष्मी को कुलदेवी मानता है। माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के नाम पर अग्रोहा धाम में भव्य शक्तिपीठ बनाया हुआ है, जिसके साथ देश की जनता की आस्था जुड़ी हुई है। जहां हर साल शरद पूर्णिमा पर मेला लगता है। इस बार 7 अक्तूबर को 42वां वार्षिक मेला लगेगा, जिसमें भारी संख्या में देश व प्रदेश से लोग भाग लेंगे। मेले में जगतगुरु महाब्रह्माॠषि कुमार स्वामी प्रवचन करेंगे और गायक कन्हैया मित्तल दोपहर 12:00 बजे भजनों की बौछार करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा हिसार-अग्रोहा को रेलवे लाइन से न जोड़ने से वैश्य समाज में भारी नाराजगी है। सरकार को अपने वादे के अनुसार हिसार-अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम तुरंत शुरू करना चाहिए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम नरवाना प्रधान रोहताश सिंगला, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश सिंगला, प्रमुख समाज सेवी टिंकू गोयल, काका गर्ग, उपेंद्र गर्ग, मोहित बंसल, विनोद मंगल, बॉबी जिंदल, महिला प्रधान नेहा बंसल, रेखा मित्तल, संजना गुप्ता, सुमन गोयल, रचना गोयल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement