एक समन्वित और संगठित ताकत के रूप में सामने आए वैश्य समाज : नवीन जिंदल
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज की कुरुक्षेत्र इकाई ने रेलवे स्टेशन के निकट अग्रवाल धर्मशाला में संकल्प से सृजन मुहिम पर राज्य स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजित की। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में वैश्य समाज का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी सेवा भावना है। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वैश्य समाज को बिखरे हुए स्वरूप से निकलकर एक समन्वित और संगठित ताकत के रूप में सामने आना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि समाज पूरी तरह एकजुट हो जाए, तो किसी भी चुनाव या क्षेत्रीय फैसले में निर्णायक भूमिका निभाई जा सकती है। इसके लिए छोटे-छोटे मतभेदों को भुलाकर सामूहिक हित को प्राथमिकता देना आवश्यक है। विचार गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि समाज ने देश, प्रदेश और समाज निर्माण में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज ने संकल्प से सृजन मुहिम की शुरुआत की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु गोयल, महिला प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशी गुप्ता और अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। संगोष्ठी में हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कुरुक्षेत्र चैप्टर के चेयरमैन डॉ. नरेंद्र पाल गुप्ता और वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित रहे।