मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिका के टैरिफ से हरियाणा के उद्योग प्रभावित होंगे : गर्ग

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से फुटवियर, टेक्सटाइल व मोटर पार्ट्स उद्योगों को गंभीर नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिका...
सिरसा में व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते ्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से फुटवियर, टेक्सटाइल व मोटर पार्ट्स उद्योगों को गंभीर नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिका पर निर्भर उन उद्योगों को खास असर होगा जो वहां निर्यात करते हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी, टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटो पार्ट्स और स्टील उत्पादों पर टैरिफ का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में फुटवियर, फरीदाबाद में ऑटो स्पेयर पार्ट्स और पानीपत में टेक्सटाइल का बड़ा केंद्र है, जो इस फैसले से प्रभावित होंगे। भारत से अमेरिका को कुल निर्यात का 18 प्रतिशत हिस्सा जाता है, जो वर्ष 2023-24 में 77.52 अरब डॉलर था। इस मीटिंग में व्यापार मंडल महासचिव व जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, अंजनी कनोडिया, अनिल सरार्फा, सोनू ग्रोवर, अश्वनी गर्ग, संदीप मिंडा, पवन गर्ग, निरंजन गोयल, नरेश जिंदल, राजेंद्र बंसल आदि प्रतिनिधियों ने विचार रखे।

Advertisement
Advertisement