एनपीएस से भी ज्यादा खतरनाक यूपीएस, ओपीएस लागू करने की मांग
सर्व कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलांवाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव सुरजीत दुसाद ने किया।
मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियोंं ने हिस्सा लिया। बैठक में सकसं के राज्य अध्यक्ष धर्मबीर फोगाट ने भी भाग लिया तथा कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली चुनाव के दौरान 8वें पे कमीशन की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कोई कमेटी भी नहीं बैठाई गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा ओपीएस के बजाय यूपीएस लागू की गई है, जोकि एनपीएस से भी खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने 9 जुलाई को हड़ताल की थी। इस हड़ताल में देशभर में 25 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया था, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में संघ ने आंदोलन को फिर से तेज करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 29 अगस्त को सभी विभागों में गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी व 23 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये जाएंगे।
सर्व कर्मचारी संघ के सभी ब्लॉकों के सम्मेलन 20 सितम्बर तक करवाने बारे चर्चा की गई। इस मीटिंग में जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण जाखड़, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तोषामड, रामनिवास शर्मा यूनिट सचिव एचवीपीएन, भट्टू खंड प्रधान हरपाल हुड्डा, टोहाना प्रधान कृष्ण चमार खेड़ा, भूना से संजय, पूर्व प्रधान बेगराज, जिला सलाहकार पृथ्वी सिंह बाना आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार रखे।