City Council Meeting : पार्षदों ने चेयरमैन पर लगाए बजट में हेराफेरी के आरोप
Uproar in the city council meeting
Advertisement
चरखी दादरी, 21 फरवरी (हप्र): नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को वार्षिक बजट की बैठक ( Uproar in the City Council Meeting) आयोजित की गई। बैठक में 13 पार्षदों ने बैठक में रखे गए एजेंडों से नाखुश रहे और कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हंगामा किया और अपने वार्ड की समस्याओं को रखा।
City Council Meeting : 21 वार्ड के प्रतिनिधि रहे मौजूद
बता दें कि बैठक चेयरमैन बक्शीराम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई और इसमें सभी 21 वार्डों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक शुरू होने से पहले पार्षद अपने वार्ड में कार्यों को लेकर हंगामा करने लगे। करीब 20 मिनट तक हंगामा चला। इसके बाद बजट पर चर्चा की गई। पार्षद रचना देवी, जयसिंह लांबा व सुधीर स्वामी इत्यादि ने कहा कि शहर में किए गए कार्यों में खर्च के पूरे दस्तावेज न मिलने के कारण उन्होंने कार्य में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
Advertisement
उन्हाेंने कहा कि अचानक बैठक बुलाकर पार्षदों के साथ भद्दा मजाक किया गया है। साथ ही पूरे दस्तावेज न मिलने पर पार्षदों ने बैठक का विरोध किया और वहां से निकल गए।। साथ ही पार्षदों ने अगली बैठक के लिए पूरा डाटा पेश करने और बैठक की सूचना पहले देने के लिए कहा।
Advertisement