8.30 ग्राम हेरोइन समेत यूपी का युवक गिरफ्तार
पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश के एक युवक को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। बराड़ा थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि बसंतपुरा पार करके तंदवाल टी प्वाइंट पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को...
Advertisement
पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश के एक युवक को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। बराड़ा थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि बसंतपुरा पार करके तंदवाल टी प्वाइंट पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिला के गांव चौशाना निवासी मुस्तकीम के रूप में हुई है। उन्हें सूचना मिली थी के आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीला पदार्थ लाकर यहां बेचता है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि वह नशीला पदार्थ कहां से लाता है, किसे बेचता है और उसके साथ और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर उन्होंने सख्त कदम उठाया हुआ है।
Advertisement
Advertisement
×