अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्क र, एक की मौत, 5 घायल
लिबर्टी फैक्टरी से कुछ दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी घायल हो गये। परिवार रेवाड़ी से चंडीगढ़ जा रहा था।
मृतक की पहचान रेवाड़ी के थाना कोसली के गांव बलंगी निवासी 42 वर्षीय प्रदीप पुत्र लाल चंद के रूप में हुई है। कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे थे। जैसे ही कार लिबर्टी फैक्ट्री के आगे पहुंची तो एक अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर पलट गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। राहगीरों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और अन्य घायलों को तत्काल करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ड्राइवर सीट के साथ बैठे प्रदीप की मौके पर ही जान चली गई। जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।