मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरदार पटेल जयंती पर निकाला एकता मार्च

मेरा युवा भारत, खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एकता मार्च का आयोजन किया गया। देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार पटेल के योगदान...
इन्द्री में एकता मार्च का नेतृत्व करते विधायक रामकुमार कश्यप व अन्य। -निस
Advertisement

मेरा युवा भारत, खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एकता मार्च का आयोजन किया गया। देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार पटेल के योगदान को समर्पित यह यात्रा शहीद उधम सिंह चौक से शुरू होकर मटक स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने हरी झंडी दिखाकर मार्च की शुरुआत की।

मार्च से पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर हर्बल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में माई भारत की उप निदेशक सुरमयी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मंच संचालन प्राध्यापक अरुण कुमार ने किया। अपने संबोधन में विधायक कश्यप ने कहा कि देश की एकता और मजबूती के लिए पूरे देश में ऐसी यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद 562 रियासतों का एकीकरण कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों से पौधारोपण को बढ़ावा देने की भी अपील की।

Advertisement

इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन महिन्द्र सिंह पंजोखरा, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल, पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया, शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महिन्द्र सिंह बागी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री की प्रधानाचार्या वंदना चावला, पार्षद सेठपाल वर्मा, गुरमीत सिंह, बलजिन्द्र सिंह, पालाराम, जितेन्द्र, बलकार, प्रदीप, मनीष, विभारानी, समाजसेवी नीरू देवी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments