मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव जलमाना से करेंगे शुरुआत

पानीपत, 6 मई (हप्र) केंद्रीय विकास एवं पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान बापौली खंड के गांव जलमाना से अमृत सरोवर फेज दो की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर प्रदेश के पंचायत विभाग के निदेशक जेके अाभीर ने मंगलवार को गांव जलमाना...
Advertisement

पानीपत, 6 मई (हप्र)

केंद्रीय विकास एवं पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान बापौली खंड के गांव जलमाना से अमृत सरोवर फेज दो की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर प्रदेश के पंचायत विभाग के निदेशक जेके अाभीर ने मंगलवार को गांव जलमाना का दौरा कर कार्यक्रम के आयोजन का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Advertisement

इस मौके पर जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जितेंद्र जोशी भी मौजूद रहे। पंचायत विभाग के निदेशक जेके अाभीर ने बताया कि अमृत सरोवर मिशन भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों के पुनर्निर्माण के माध्यम से जल संकट से निपटना है। इस मिशन के तहत, हरियाणा राज्य में भी कई चरणों में अमृत सरोवरों का निर्माण और नवीनीकरण किया गया है।

इसी के दूसरे चरण की शुरुआत केंद्रीय विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बापौली के जलमाना से करेंगे। उनका दौरा इसी बृहस्पतिवार या शुक्रवार को प्रस्तावित है। केंद्रीय मंत्री इस दिन मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान भी करेंगे। इस श्रमदान में युवाओं के साथ-साथ किसान व अन्य लोग भी भाग लेंगे। श्रमदान के साथ-साथ पौधरोपण और तालाब इत्यादि की सफाई भी की जाएगी।

Advertisement
Show comments