मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल लांच करेंगे अदिति योजना

पानीपत, 14 जुलाई (वाप्र) आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार सुबह केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ऊर्जा मंत्रालय की योजना एडीईटीआईई (अदिति) लॉन्च करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, अतिरिक्त...
Advertisement

पानीपत, 14 जुलाई (वाप्र)

आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार सुबह केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ऊर्जा मंत्रालय की योजना एडीईटीआईई (अदिति) लॉन्च करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, अतिरिक्त सचिव आकाश त्रिपाठी, एसीएस ऊर्जा विभाग एके सिंह और ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। इस को लेकर अक्षय ऊर्जा विभाग की निदेशक डॉक्टर प्रियंका सोनी ने एडीसी डॉ़ पंकज यादव के साथ आर्य कॉलेज परिसर का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित रहे कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) को ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकी को अपनाने में मदद करने के लिए शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत एमएसएमई को करोड़ों रुपये तक के ऋणों पर ब्याज अनुदान दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य एमएसएमई को ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

Advertisement

Advertisement
Show comments