केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुरुग्राम पहुंचे और कावड़ शिविर में लिया भाग
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को कहा कि गुरुग्राम में आयोजित किया गया श्री शिव कांवड़ शिविर शिवभक्ति और सेवा भाव का प्रतीक बनकर उभरा है। इस शिविर का आयोजन विधायक मुकेश शर्मा द्वारा धनचिरी कैंप, गुरुग्राम में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक किया जा रहा है। शिविर के पहले ही दिन का दृश्य श्रद्धा, समर्पण और संगठन की भावना से ओतप्रोत रहा।
विधायक मुकेश शर्मा ने किया केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत
शुक्रवार को शिविर के पहले दिन फरीदाबाद से सांसद एवं कृष्णपाल गुर्जर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। उनका शिविर में आगमन विधायक मुकेश शर्मा एवं उनके परिजनों द्वारा आत्मीयता के साथ स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए हुआ।
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिविर की भव्य व्यवस्था, सेवा कार्यों और श्रद्धालुओं के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना और सेवा की भावना मजबूत होती है।' उन्होंने शिवभक्तों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया, जिससे शिविर का माहौल और अधिक भावविभोर हो गया। विधायक मुकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।
शिविर में उपलब्ध कराई गई हैं विशेष सुविधाएं
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि 'कांवड़ यात्रा एक गहन आध्यात्मिक तपस्या है और इन शिवभक्तों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य और पुण्य का कार्य है।' धनचिरी कैंप में बनाए गए इस विशाल शिविर में श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं - विश्राम, भोजन, चिकित्सा, जल सेवा के साथ-साथ श्री खाटू श्याम जी एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य दरबार भी लगाया गया है, जहाँ भक्तजन पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
इस शिविर के माध्यम से न केवल शिवभक्तों की सेवा की जा रही है, बल्कि समाज में एकता, श्रद्धा और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत की जा रही है। विधायक ने सभी शिवभक्तों से इस पावन शिविर में पधारने और सेवा का लाभ लेने का आग्रह किया है।
सेवा दिवस के रूप में मनाया केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिन