केंद्रीय मंत्री गुर्जर तथा विधायक ने 20 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
बड़खल विधानसभा की जनता को बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने अनखीर चौक तथा एनआईटी स्थित 1-2 चौक पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंत्री ने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत होने वाले विभिन्न...
बड़खल विधानसभा की जनता को बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने अनखीर चौक तथा एनआईटी स्थित 1-2 चौक पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंत्री ने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का सोमवार को बड़े-बुजुर्गों के हाथों शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनेश अदलखा ने की।
इन कार्यों पर खास फोकस : केंद्रीय मंत्री गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों में जलापूर्ति को सुचारू बनाने के लिए ट्यूबवेल की स्थापना, पार्कों का विकास और सौंदर्यीकरण, ओपन जिम की स्थापना, वर्षा जल संचयन प्रणाली का निर्माण, विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य तथा सीवर डिसिल्टिंग जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इन कार्यों के पूरे होने से क्षेत्र में पानीए स्वच्छता और यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में फरीदाबाद में सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। बड़खल और बाटा को जाम मुक्त करने के लिए 1500 करोड़ की लागत से स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। जहां कभी हर चौराहे पर जाम की समस्या आम बात हुआ करती थी, वहीं आज बदरपुर बॉर्डर से लेकर करमन बॉर्डर तक निर्बाध और सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए
दिल्ली, वडोदरा, मुंबई कॉरिडोर से जुड़ाव और जेवर एयरपोर्ट व केएमपी एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी ने क्षेत्रीय विकास को नई दिशा और गति प्रदान की है। रेलवे स्टेशन और बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से फरीदाबाद का ओल्ड रेलवे स्टेशन आधुनिक एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।
गुर्जर के अलावा अदलखा ने किया संबोधित
विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अटूट विश्वास जताते हुए उन्हें विधायक चुनकर अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के इस विश्वास को वे कभी टूटने नहीं दूंगा और क्षेत्र की सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।
उन्होंने कहा कि बडख़ल क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल, सुंदर व आधुनिक पार्क, चौड़ी एवं सुगम सड़कों के साथ सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनखीर चौक पर आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त गुर्जर तथा अदलखा ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका।
इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, पार्षद लिखी चपराना, पार्षद गजेन्द्र लाला, पार्षद सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद हरिकिशन गिरोटी सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम के अधिकारी एक-एक वार्ड को लें गोद : कृष्ण पाल गुर्जर