Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अग्रोहा में, सारी तैयारियां पूरी

Union Home Minister Amit Shah in Agroha today, all preparations complete
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेते प्रशासनिक अधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 30 मार्च (हप्र) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऐतिहासिक नगरी अग्रोहा के दौरे की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में कॉलेज के सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा व तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व उपायुक्त अनीश यादव ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियां जांची

उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक के उपरांत बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अग्रोहा दौरे को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स सहित अन्य कई मंत्रीगण व विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उन्होंने बताया कि अग्रोहा पहुंचने पर सर्वप्रथम केंद्रीय गृह मंत्री महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसी के साथ नवनिर्मित वातानुकूलित आईसीयू का लोकार्पण तथा पीजी हॉस्टल का शिलान्यास भी करेंगे। तीनों परियोजनाओं के विकास पत्थर साथ-साथ लगाए गए हैं। प्रतिमा का अनावरण रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर किया जाएगा।

उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक में विभिन्न ड्यूटियां भी निर्धारित की, जिनमें सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का दायित्व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को सौंपा गया, जबकि मुख्य मंच और आतिथ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा और एसडीएम ज्योति को दी गई।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत को एम्बुलेंस और चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए। इसके अलावा अग्निशमन, पेयजल, बिजली आपूर्ति और मीडिया कवरेज के लिए संबंधित अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की घोषणा करें गृह मंत्री : बजरंग गर्ग

Advertisement
×