केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत, प्रधानमंत्री मोदी जुड़ेंगे लाइव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 सितंबर को रोहतक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा, पार्किंग और यातायात के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सैनी सुबह 6:30 बजे सुभाष चौक से ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर मानसरोवर पार्क में पौधारोपण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ‘नशा मुक्त हरियाणा’ यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो सुभाष चौक से शुरू होकर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तक जाएगी।
इसके बाद सुबह 9:30 बजे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री सैनी सेक्टर-2 स्थित नगर निगम की भूमि पर विकसित किए जा रहे ‘नमो मियावाकी वन’ में पौधारोपण करेंगे। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है।
मुख्य कार्यक्रम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर सभागार में होगा, जहां स्वास्थ्य प्रदर्शनी, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे और पोषण अभियान को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री सैनी दोपहर 1 बजे नई अनाज मंडी परिसर में भगवान विश्वकर्मा जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।