Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नारनौल में अंडरपास बने सिरदर्द , बहरोड़ रोड और सीआईए रोड में जलभराव

वाहन फंसने से हो रही परेशानी, समाधान नहीं कर पा रहे अधिकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में सीआईए रोड पर बने अंडरपास में जमा पानी से निकलते वाहन चालक। -हप्र
Advertisement

नारनौल शहर में अंडरपास बने सिरदर्द ,  रेलवे द्वारा दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के तहत बनाए गए ये अंडरपास स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। पहले जहां बहरोड़ रोड अंडरपास में पानी भरने की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, अब वही स्थिति सीआईए रोड अंडरपास में भी देखने को मिल रही है। दो दिन से यहां गहराए जलभराव के कारण कई वाहन फंस गए और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अंडरपास तो बने, लेकिन मेंटेनेंस नहीं

शहर दो हिस्सों में बंट गया था इसके चलते ठेकेदारों द्वारा शहर में पांच अंडरपास बनाए गए। जिनमें प्रमुख रूप से नई मंडी नागरिक अस्पताल के सामने अंडरपास, गर्ल्स कॉलेज के पास बहरोड़ रोड अंडरपास, मोहल्ला खड़खड़ी स्थित सीआईए रोड अंडरपास, महता चौक के पास अंडरपास, श्याम मंदिर के पास अंडरपास है। जिनमें से बहरोड़ रोड और सीआईए रोड अंडरपास में पानी भरना लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisement

नारनौल शहर के लोगों की पीड़ा

बहरोड़ रोड अंडरपास के बारे में स्थानीय लोग कई बार रेलवे व नगर परिषद को ज्ञापन और शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। नागरिकों ने कई बार प्रदर्शन भी किए, लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन तक ही सीमित रहे।

अब, सीआईए रोड अंडरपास में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां के निवासी उपांशु सैनी, दिनेश कुमार, पवन यादव व कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस मार्ग से गांव मांदी, गादा गांव, पुरानी मंडी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रोजाना आते-जाते हैं। पानी जमा होने के कारण दुपहिया वाहन फंस रहे हैं और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

बारिश नहीं, फिर भी पानी क्यों

सबसे हैरानी की बात यह है कि बारिश न होने के बावजूद अंडरपास में पानी जमा हो गया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह विफल हो चुका है।

क्या कहना है रेलवे विभाग का इस बारे में रेलवे के एक्सईएन जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि सीआईए रोड अंडरपास की समस्या हमारे संज्ञान में है। हमने इसे डीएफसी (फ्रेट कॉरिडोर) की टीम को सूचित कर दिया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास को लेकर गांव पोटली में किसानों ने दिया धरना

Advertisement
×