सीएम सैनी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लिए कर रही काम : सुमन
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि मार्केट कमेटी के नव नियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सभी सदस्य किसान, आढ़ती, व्यापारी के साथ सरकार का तालमेल बनाने का काम करें। धरातल की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने में अपनी भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए नीतियां बनाकर काम कर रही है। उन योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। सुमन सैनी शुक्रवार को बाबैन के किसान रेस्ट हाउस में मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में बोल रही थीं। सुमन सैनी का मार्केट कमेटी सचिव गुरमीत सैनी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सुमन सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी की मौजूदगी में जगदीश ढींगड़ा को वाइस चेयरमैन का पदभार ग्रहण करवाया। सुमन सैनी ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना में संशोधन करते हुए आयु सीमा 65 वर्ष से बढ़ाकर 75 वर्ष कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान और मजदूरों इस योजना का लाभ प्राप्त का सकें। सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा के सभी गांवों और शहरी क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर धर्मवीर मिर्जापुर, विकास शर्मा, नरेंद्र सिंह, सुशील राणा, गुरमीत सिंह, नायब सिंह पटाक माजरा, सरपंच संजीव सिंगला, कौशल सैनी व नरेश फौजी मौजूद रहे।
