सांसद नवीन के मार्गदर्शन में खेलों के प्रति युवाओं में बढ़ा उत्साह : सुधा
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा द्वारा रस्साकशी और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं को हरी झंडी दिखाकर की गई। द्रोणाचार्य स्टेडियम में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, जंपिंग, स्किपिंग, बॉक्सिंग, जूडो और कुश्ती के मुकाबलों की शुरुआत के साथ ही माहौल सराबोर हो गया। सुबह से ही खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी भीड़ मैदानों में उमड़ पड़ी। महोत्सव के दूसरे चरण के उद्घाटन पर पूर्व मंत्री सुधा ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल के नेतृत्व में खेलों के प्रति युवाओं में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत है। खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व, अनुशासन और टीम भावना को भी विकसित करते हैं।
सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज से आरंभ हुई प्रतियोगिताएं 6 दिसंबर तक विधानसभा स्तर पर विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। द्रोणाचार्य स्टेडियम में एथलेटिक्स खो-खो कबड्डी जंपिंग एवं स्किपिंग बॉक्सिंग जूडो व कुश्ती की प्रतियोगिताएं, वॉलीबॉल और आर्चरी की प्रतियोगिताएं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में, बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताएं राजीव गांधी खेल स्टेडियम धनौरा जट्टान में और शूटिंग प्रतियोगिता करण शूटिंग अकादमी में चलती रहेंगी। इस चरण में कुल 14 खेल शामिल किए गए हैं। टीम इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50,000, जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 25,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। एकल प्रतियोगिताओं में विजेता को 3,100 और उपविजेता को 2,100 की राशि प्रदान की जाएगी।
