मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव सढूरा में अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सढुरा की ओर से 14 आयु वर्ग के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मलखान सिंह सढुरा ने किया। पहला मुकाबला पालेवाला व वाइएज सढुरा के बीच खेला गया। इसमें पालेवाला की टीम...
रादौर के गांव सढुरा में खिलाड़ी को पुरस्कार देते मलखान सिंह सढुरा व अन्य। -निस
Advertisement

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सढुरा की ओर से 14 आयु वर्ग के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मलखान सिंह सढुरा ने किया। पहला मुकाबला पालेवाला व वाइएज सढुरा के बीच खेला गया। इसमें पालेवाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 108 रन बनाए। जवाब में वाइएज सढुरा की टीम 97 रन ही बना सकी। पालेवाला की टीम ने 11 रनों से मुकाबला जीत लिया। पालेवाला की टीम से गौरव कुमार को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

दूसरे मुकाबले में पालेवाला व फ्रैंडस क्रिकेट क्लब सढुरा के बीच हुआ। फ्रैंड क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में पालेवाला की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबू पालेवाला को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला वाइएज सढुरा व फ्रैंडस क्रिकेट क्लब सढुरा की टीमों के बीच खेला गया। वाइएज सढुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 रन बनाए। फ्रैंडस क्रिकेट क्लब सढुरा की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में भाविक को मैन ऑफ दी मैन चुना गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments