चाचा ने भतीजी से की छेड़छाड़, केस
नरवाना, 29 मई (निस)
चाचा ने भतीजी से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मां-बेटी से मारपीट भी की। महिला की शिकायत पर गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया। पुलिस शिकायत में एक गांव की महिला ने बताया कि 8 साल पहले पति की मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने उसका देवर संदीप के साथ करेपा (देवर संग लत्ता) कर दिया था। उसके 3 बच्चे हैं। बड़ी बेटी की उम्र 13 साल है। 21 मई की रात वह बेटी के साथ सो रही थी। देवर ने रात 2 बजे के करीब बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत काम करने की कोशिश की तो बेटी चिल्लाई। उसने शोर मचाया तो देवर वहां से भाग गया। दो दिन बाद उसकी सास ने देवर को फोन कर घर बुलाया और कहा कि उसके खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलेगा। महिला ने कहा कि मुझे इज्जत का हवाला देते हुए चुप करवा दिया गया। देवर ने घर आकर उसके साथ मारपीट की। बेटी ने छुड़वाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। दोनों को जान से मारने की धमकी दी तो वह डर गईं और शिकायत पुलिस को दी।