विकास कार्य करवाने में असफल पालिका चेयरमैन ने दी आमरण अनशन की धमकी
15 दिन का अल्टीमेटम, अधिकारियों में हड़कंप, विधायक तक पहुंची आवाज
समालखा,16 मई (निस)
पिछले तीन साल से शहर में कोई भी विकास कार्य न करवा पाने से क्षुब्ध पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल शुक्रवार को ऐसे बिफरे कि उन्होंने पालिका अधिकारियों की जमकर क्लास ली। पालिका अभियंता राजकुमार पर समालखा के विकास मे रोड़ा बनने का आरोप लगाते हुए कुच्छल ने आमरण अनशन करने की ऐसी धमकी दी कि अधिकारियों मे हड़कंप मच गया। बात पालिका कार्यालय से निकल कर विधायक कैंप आॅफिस तक पहुंची तो विधायक मनमोहन भड़ाना के निजी सचिव विजय शेखर के समझाने के बाद चेयरमैन अशोक कुच्छल ने पालिका अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर 31 मई तक धरातल पर विकास कार्य शुरू नहीं कराए तो वह सभी पार्षदों को साथ लेकर 1 जून से भूख हड़ताल करेंगे।
शुक्रवार को पालिका कार्यालय में चेयरमैन अशोक कुच्छल ने पार्षदों व अधिकारियों की बैठक के दौरान जमकर भड़ास निकाली। चेयरमैन ने आरोप लगाया कि पालिका अधिकारियों ने शहर का विकास कागजों में खूब किया है लेकिन उन्हें ये कहने में कतई संकोच नहीं है कि पिछले तीन साल में एक भी काम धरातल पर नहीं हुआ। शहर का मुख्य बाजार रेलवे रोड, माता पुली रोड व गुलाटी रोड पर अतिक्रमण के कारण हर समय जाम लगा रहता है। रेलवे रोड के नाले गंदगी से जाम पड़े हैं। पिछले दो साल से स्थाई सफाई निरीक्षक न होने की वजह से शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विकास के अनेक वादे किए थे जिस कारण उनका व पार्षदों का शहर में निकलना दूभर हो गया है। वह पालिका अधिकारियों के खिलाफ दो साल से उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज चुके हैं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। बैठक मे मौजूद पार्षद संजय गोयल, विनोद वाल्मीकि व वाइस चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सतपाल शर्मा ने भी चेयरमैन का साथ दिया।

