श्री सनातन धर्म महावीर दल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू
शहर की प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री सनातन धर्म महावीर दल में शुक्रवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल में स्थापित किए डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को संस्था के उपप्रधान रमेश जिंदल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान सोम प्रकाश जिंदल ने की। संस्था के प्रधान सोम प्रकाश जिंदल ने बताया कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉ. सिमरन चावला एमडी डायग्नोस्टिक अपनी सेवाएं देंगी। सोम प्रकाश जिंदल जिंदल ने बताया कि अब जरूरतमंद लोग अपने ही शहर में मात्र 500 रुपए में अल्ट्रासाउंड करवा सकेंगे, इससे उनका पैसा व समय दोनों की बचत होगी।
इस मौके पर आशू जिंदल, रजत जिंदल,राजिंद्र जिंदल, उदय मित्तल, सुखपाल वर्मा, जयदेव शर्मा, जयभगवान शर्मा, सतनाराण सिंगला, नरेश मित्तल, दीपक बंसल, शुभम जिंदल, नारायण शर्मा, विनोद शर्मा, भी मौजूद रहे।