उकलाना मेरा अपना घर, यहीं रहा व बचपन बिताया : राजकुमार भाटिया
उकलाना मंडी, 15 जून (निस)
दिल्ली से आदर्श नगर के विधायक राजकुमार भाटिया उकलाना के जवाहर नगर में प्रेम भाटिया के निवास पर पंहुचे, जहां विभिन्न समाज के लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर व फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन पूर्व मंडलध्यक्ष संदीप धमीजा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजकुमार भाटिया ने कहा कि उकलाना मेरा अपना घर है। यहां मैं रहा भी और बचपन में खेला भी हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से मैं विधायक बना हूूं। मैंने छात्र जीवन से ही एबीवीपी ज्वॉइन की और वहां से सक्रिय राजनीति में सेवा भाव के लिए जुट गया। राजकुमार ने कहा कि हमारा भाव केवल और केवल सेवाभाव है। उन्होंने प्रेम भाटिया को अपने चुनाव प्रबंध का दायित्व निभाने पर कहा कि मैं इनका ये कर्ज उतार नहीं सकता। इन्होंने मेरे चुनाव में बेहतर प्रबंधन करके जो अपना कर्तव्य निभाया, वह काबिले तारिफ है। मौके पर श्रवण खुराना, पूर्व मंडलध्यक्ष संदीप धमीजा, प्रेम भाटिया, रिंकू भाटिया, संदीप भाटिया, जयंत भाटिया, गगन भाटिया, कपिल भाटिया, सुरेंद्र गोयल, विनोद गोयल, पप्पू जैन, प्रेम भाटिया, जगदीश भाटिया, प्रविंद्र भाटिया, गगन गिल व ज्ञानचंद भाटिया मौजूद रहे।