यूआईईटी के वरुण बने लेफ्टिनेंट, कुलपति ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के छात्र वरुण ने भारतीय नौसेना और थल सेना की चयन प्रक्रिया पास कर लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि के सम्मान में गत दिवस यूआईईटी संस्थान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी ज्ञानानंद, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र पाल, यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. मंजुला चौधरी और 10 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरप्रीत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने छात्र वरुण को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल वरुण और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र-सेवा का प्रतीक है। एनसीसी युवाओं में जिम्मेदारी, साहस और देशभक्ति की भावना जागृत करता है और उन्हें समर्पण एवं गौरव के साथ देश की सेवा करने योग्य बनाता है। कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने कहा कि एनसीसी द्वारा युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित होती है। यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि बैच 2024 के छात्र वरुण ने एनसीसी विंग के एक अनुशासित कैडेट के रूप में अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है।
छात्र वरुण ने बताया कि उन्होंने भारतीय नौसेना और थल सेना दोनों की चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पास की, लेकिन उन्होंने संकल्प और समर्पण के साथ थल सेना में सेवा करना चुना है। अब वे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, गया में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करेंगे। लेफ्टिनेंट डॉ. अजय जांगड़ा ने बताया वरुण शिक्षा के साथ एनसीसी का बेहतरीन विद्यार्थी रहा है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल, निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा डॉ. राजेश अग्निहोत्री, डॉ. संजीव आहूजा, डॉ. निखिल कुमार मारीवाला, डॉ. अजय जांगडा, डॉ. दीप्ती चौधरी, सीटीओ कविता, अधीक्षक दीपक शर्मा, संचित यादव, अजय सिंह, अनीषा शुक्ला, अंश कौशिक, अजय शर्मा, हरिकेश पपोसा मौजूद रहे।