ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूआईईटी का टेक्नोफेस्ट एक्सेल्सियर कल से, पोस्टर जारी

कुरुक्षेत्र, 20 मई (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने वार्षिक तकनीकी व कला उत्सव एक्सेल्सियर-2025 के पोस्टर का विमोचन किया। यूआईईटी और श्रीमद्भागवद सदन में 22 से 24 मई को इसका आयोजन किया जाएगा।...
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 20 मई (हप्र)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने वार्षिक तकनीकी व कला उत्सव एक्सेल्सियर-2025 के पोस्टर का विमोचन किया। यूआईईटी और श्रीमद्भागवद सदन में 22 से 24 मई को इसका आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एक्सीलेयर के संयोजक लेफ्टीनेंट डॉ़ अजय जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 49 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें 26 तकनीकी व 23 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होगी। अभी तक 750 छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि 22 मई को तकनीकी प्रतियोगिताएं यूआईईटी में आयोजित की जाएगी, जिनमें मुख्य रूप से रोबो-वार, प्रोजेक्ट, आईओटी हैकथन, सर्किट डिजाइन, सिल्डरिंग, ऑनलाइन गेमिंग कंपटीशन डीएनए शो डाउन आदि रहेंगे। 23-24 मई को विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सिंगिंग कंपटीशन, डांस कंपटीशन, फैशनिस्टा नाटक, आदि आयोजित की जाएंगी।

Advertisement

Advertisement