मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सच्ची देशभक्ति की प्रेरणा देती है उधम सिंह की शहादत : बाजीगर

शहीद उधम सिंह के 86 वें शहीदी दिवस पर उपमंडल के गांव माजरी में रक्तदान कैंप व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। गुहला से पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रक्तदाताओं...
गुहला के गांव माजरी में एक रक्तदाता को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर। -निस
Advertisement

शहीद उधम सिंह के 86 वें शहीदी दिवस पर उपमंडल के गांव माजरी में रक्तदान कैंप व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। गुहला से पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। ग्रामीणों व सामाजिक संस्था नेकी का घर द्वारा लगाए गए इस शिविर में ग्रामीणों का स्वस्थ्य भी जांचा गया गया।

शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुलवंत बाजीगर ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जिस वीरता के साथ अंग्रेजी हुकूमत से जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया वह आज भी युवाओं को राष्ट्र पर न्योछावर होने की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। कैंप में ग्रामीणों की आंखों, दांतों व खून की जांच की गई व जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई।

Advertisement

Advertisement