सच्ची देशभक्ति की प्रेरणा देती है उधम सिंह की शहादत : बाजीगर
शहीद उधम सिंह के 86 वें शहीदी दिवस पर उपमंडल के गांव माजरी में रक्तदान कैंप व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। गुहला से पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। ग्रामीणों व सामाजिक संस्था नेकी का घर द्वारा लगाए गए इस शिविर में ग्रामीणों का स्वस्थ्य भी जांचा गया गया।
शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुलवंत बाजीगर ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जिस वीरता के साथ अंग्रेजी हुकूमत से जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया वह आज भी युवाओं को राष्ट्र पर न्योछावर होने की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। कैंप में ग्रामीणों की आंखों, दांतों व खून की जांच की गई व जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई।