उचाना मेरा परिवार, 100 फीसदी होगा विकास : अत्री
उचाना (निस) :
विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना विधानसभा मेरा परिवार है और यहां 100 प्रतिशत विकाय किया जाएगा। अत्री ने शहर के बाजारों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित चाय कार्यक्रमों में भाग लिया और लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनका लक्ष्य है। चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। हमारा सपना है कि उचाना में इंडस्ट्रीज स्थापित हो ताकि हमारे क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिल सके। देवेंद्र अत्री ने यह भी कहा कि उचाना में अभी तक कोई सरकारी कॉलेज नहीं है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है। हमारे बेटों-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है। उचाना में एक सरकारी कॉलेज की अत्यंत आवश्यकता है। इसके लिए हम लगातार प्रयास किया जा रहा है।