मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिका में डूबने से करनाल के दो युवकों की मौत

करनाल, 27 जून (हप्र) जिला के दो अलग-अलग गांवों के दो युवकों की अमेरिका की एक झील में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक करनाल के गांव गोबिंदगढ़ और चूरनी के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने भारत...
Advertisement

करनाल, 27 जून (हप्र)

जिला के दो अलग-अलग गांवों के दो युवकों की अमेरिका की एक झील में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक करनाल के गांव गोबिंदगढ़ और चूरनी के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने भारत सरकार से दोनों के शव भारत लाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव गोबिंदगढ़ निवासी मेहताब विर्क की कैलिफोर्निया के पास सांतामारिया की झील में डूबने से मौत हो गई। 24 वर्षीय मेहता विर्क 40 लाख रुपए लगाकर अमेरिका गया था। युवक माता पिता का इकलौता बेटा था। परिवार के लोगों ने बताया कि उसके साथ ही करनाल के चूरनी गांव के युवक 17 वर्षीय इक्कम सिंह की भी डूबने से मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी फैजपुर निवासी चरण सिंह लोगों की मदद से बाल-बाल बचा। तीनों एक ही कमरे में रहते थे। अमेरिका में गए मेहताब ने स्टोर पर नौकरी की। मृतक मेहताब के फूफा ने ही परिजनों को हादसे की सूचना दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments