गुरुग्राम में डंपर की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत
गुरुग्राम जिले के मैदावास रोड पर रविवार देर रात डंपर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर दोनों युवकों को कुचलता हुआ निकल गया। दुर्घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान कादरपुर गांव के रहने वाले राजीव कुमार (31) और कुशीनंद (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे और जैसे ही वे लेमन ट्री होटल के पास पहुंचे, तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए और डंपर उन्हें रौंदता हुआ चला गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया है कि बाइक कुशीनंद चला रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही कादरपुर गांव के कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।