Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

थार में लिफ्ट लेकर दो महिलाओं ने 10 लाख की नकदी पर किया हाथ साफ

Two women took a lift in Thar and stole cash worth Rs 10 lakh
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
symbolic
Advertisement

सोनीपत, 12 जून (हप्र) : थार में लिफ्ट लेकर युवक से दो महिलाएं उसकी 10 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गई। महिलाओं ने युवक व साथियों को फ्लैट में बंद कर वारदात को अंजाम दिया। महिलाएं लिफ्ट लेकर युवक के साथ उसके दोस्त के फ्लैट तक पहुंच गईं। एक महिला फ्लैट के बाहर खड़ी रही और दूसरी अंदर गई। अंदर जाकर महिला ने अपना मोबाइल युवक की गाड़ी में छूटने का झांसा दिया और चाबी लेकर कमरे से निकली तो बाहर खड़ी सहेली ने कुंडी लगा दी। बाद में गाड़ी से नकदी का बैग लेकर भाग निकली।

थार में लिफ्ट लेकर बनाया मूर्ख

गांव नांगल खुर्द निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोनीपत से शाहपुर रोड होते हुए मुरथल की तरफ जा रहे थे। जब वह अर्धनारीश्वर मंदिर मोड़ पर पहुंचे तो दो महिलाओं ने लिफ्ट देने का इशारा कर उनकी गाड़ी रुकवाई। महिलाओं की उम्र करीब 40-42 वर्ष थी, जिनमें से एक ने पीला और दूसरी ने लाल रंग का सूट पहन रखा था। आशीष का आरोप है कि महिलाओं ने कहा कि आप कहां जाओगे। उन्होंने दोनों को बताया कि रॉयल एस्पेनिया में अपने दोस्त के पास जा रहे हैं। आशीष ने उन्हें लिफ्ट दे दी। रास्ते में बातचीत के दौरान उन्होंने फ्लैट किराए पर लेने की बात कही और आशीष से अपने दोस्त का फ्लैट दिखाने का अनुरोध किया।

Advertisement

आशीष ने बताया कि वह उन्हें बी-2 टॉवर स्थित फ्लैट पर ले गए, जहां उनका दोस्त और अन्य कॉलेज के साथी मौजूद थे। फ्लैट पहुंचने के बाद एक महिला दरवाजे के बाहर खड़ी रही जबकि दूसरी अंदर आ गई। फ्लैट देखने के बहाने महिला ने पानी मांगा। इसी बीच महिला ने कहा कि उसका मोबाइल उनकी थार गाड़ी में रह गया है और वह रूम की फोटो अपनी सहेली को भेजना चाहती है।

थार में लिफ्ट लेकर किया बंद, चाबी लेकर नकदी ले भागी

आशीष ने भरोसे में आकर गाड़ी की चाबी महिला को दे दी। कुछ देर बाद बाहर खड़ी महिला ने कमरे की कुंडी लगाई और भाग गई। आशीष ने दोस्तों को बताया कि गाड़ी में 10 लाख रुपये का बैग रखा है। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले पहलवान नाम के युवक से दरवाजे की कुंडी खुलवाई। आशीष और उसके साथी तुरंत आठवीं मंजिल से नीचे भागे लेकिन गाड़ी खुली पड़ी थी और नकदी का बैग गायब था। आसपास मौजूद एक महिला ने बताया कि दोनों महिलाएं एग्जिट गेट से तेज रफ्तार में निकली हैं।

दो दिन में दूसरी वारदात

सोनीपत में दो दिन पहले खरखौदा क्षेत्र में तीन महिलाओं ने थार गाड़ी चलाकर जा रहे युवक से लिफ्ट लेने के बाद स्प्रे कर उसे बेसुध कर दिया और उसका साढ़े 5 तोले सोने का कड़ा और चाबी लेकर भाग गई। अब थार सवार युवक की गाड़ी से नकदी लेकर भागने का मामला सामने आया है।

Advertisement
×