मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन में लिप्त दो वाहन किए गए जब्त

करनाल, 12 मार्च (हप्र) जिला के खनन अधिकारी निरंजन लाल के अनुसार अवैध खनन, परिवहन में लिप्त दो वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि खनन व भू विज्ञान विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग तथा उपायुक्त उत्तम सिंह...
Advertisement

करनाल, 12 मार्च (हप्र)

जिला के खनन अधिकारी निरंजन लाल के अनुसार अवैध खनन, परिवहन में लिप्त दो वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि खनन व भू विज्ञान विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग तथा उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुहिम जारी है। उन्होंने बताया कि गत दिवस एसआई राजेश व एएसआई रोशन लाल की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान गांव नली पार से एचआर-05-बीएफ-5786 के नम्बर की ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के पास ई-रवाना बिल प्राप्त नहीं हुआ। जिसके बाद वाहन की फोटो लेकर एचएसईएनबी करनाल में जब्त कर लिया गया। इसी प्रकार भादसौं रोड इंद्री पावर हाउस के नजदीक एसआई सुदेश व ईएचसी परमिंदर की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एचआर-05-बीएफ-5786 नम्बर के एक 22-टायर ट्रक को संधीर रोड नीलोखेड़ी में गुरु कृपा धर्मकांटा से कांटा करवाया गया जिसमें ई-रवाना बिल से लगभग 33 मीट्रिक टन रेत अधिक पाया गया। वाहन की जीपीएस फोटो खींचकर उसे थाना बुटाना में जब्त किया गया। श्री लाल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments