मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तेज रफ्तार के चलते दो गाड़ियां भिड़ीं, जान-माल का नुकसान नहीं

इन्द्री, 21 मई (निस) करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके चलते एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलटियां खाकर एक दुकान में जा...
इंद्री में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी। -निस
Advertisement

इन्द्री, 21 मई (निस)

करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके चलते एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलटियां खाकर एक दुकान में जा घुसी।

Advertisement

इन्द्री अनाज मंडी के गेट नंबर दो के सामने तेज रफ्तार आल्टो गाड़ी करनाल की ओर जा रही थी। इसमें एक युवक व एक बच्चा सवार थे, वहीं दूसरी गाड़ी भी करनाल की ओर जा रही थी। अनाज मंडी के पास पहुंचने पर आल्टो गाड़ी तेज गति से होने पर डिवाइडर से जा टकराई। कार चालक विशाल ने बताया कि वह करनाल की तरफ गाड़ी का सामान लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अनाज मंडी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी गाड़ी को आगे से टक्कर मार दी, जिसमें उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाईडर से टकराती हुई दूसरी ओर बनी वैल्डिंग की दुकान में जा घुसी। इस भिंड़त में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement
Show comments