यूरिया के 1512 बैग सहित दो ट्रक, एक कार पकड़ी
औद्योगिक उपयोग व कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई
किसानों की सब्सिडी वाले यूरिया की कालाबाजारी में कृषि विभाग ने 24 घंटे में यूरिया खाद के 1512 बैग बरामद किए गए हैं और दो ट्रक एवं एक कार को कब्जे में लिया है।
उप कृषि निदेशक आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि कृषि विभाग यमुनानगर द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान यह पाया गया कि यूरिया उर्वरक, जो केवल कृषिगत कार्य हेतु निर्धारित है, उसे अवैध रूप से औद्योगिक उपयोग हेतु सप्लाई किया जा रहा था। विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में यूरिया एवं वाहन जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि फर्म रमेश चमन जैन एंड संस, साढौरा, पीओएस स्टॉक में 894 बैग यूरिया दर्ज पाए गए, जबकि भौतिक सत्यापन पर केवल 696 बैग उपलब्ध हुए, कुल 198 बैग की कमी पाई गई। उन्होंने बताया कि इस बारे थाना साढौरा में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि एम.आर. ट्रेडिंग कम्पनी, गांव बूटगढ़, तुंबी रोड़, बिलासपुर में सांय ट्रक को रोका गया, जिसमें 210 बैग यूरिया बिना किसी वैध बिल/दस्तावेज के पाया गया, मौके पर 2 नमूने लिए गए और थाना व्यासपुर में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि राणा ट्रेडर्स, खजूरी ट्रक में 630 बैग यूरिया अवैध रूप से नरवाना में औद्योगिक उपयोग हेतु ले जाए जा रहे थे। एक क्रेटा कार भी ट्रकों के साथ एस्कॉर्ट करती पाई गई जिसका थाना जठलाना में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में कुल 1512 बैग यूरिया जब्त, दो ट्रक एवं एक क्रेटा कार जब्त हुई। उन्होंने बताया कि कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई जो कि थाना जठलाना, थाना व्यासपुर व थाना साढौरा की हैं।