केमिकल वाले पानी से भरे दो टैंकर पकड़े
पानीपत (हप्र) : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के वाइस चेयरमैन अफसर रावल ने फैक्टरी से बाहर निकले दो केमिकल से भरे ट्रैक्टर टैंकरों को पकड़ कर मौके पर स्थानीय पुलिस को बुला कर सौंप दिया। उन्होंने रविवार रात को एक ट्रैक्टर व टैंकर गांव रसलापुर के पास पकड़ कर बापौली थाना पुलिस को बुलाकर सौंपा। वहीं, एक ट्रैक्टर-टैंकर को सोमवार दोपहर को गांव कुराड के पास पकड़ा गया, जोकि केमिकल वाला पानी फैक्टरी से भरकर ड्रेन की तरफ जा रहा था। उन्होंने मौके पर सनौली थाना पुलिस को बुला कर ट्रैक्टर व टैंकर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस से केमिकल से भरे ट्रैक्टर टैंकर को इंपाउंड करके कार्रवाई करने की मांग की है। चेयरमैन अफसर रावल ने कहा है कि सनौली, कुराड फार्म व बापौली के आसपास फैक्ट्रियों के अंदर से केमिकल वाले पानी को ट्रैक्टर टैंकरों में भरकर बाहर सड़क किनारे या ड्रेन नंबर दो में डालने की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने शिकायत मिलने पर मौके पर दौरा किया गया तो केमिकल वाले दो ट्रैक्टर-टैंकरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। कई अन्य रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहे। बापौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि ट्रैक्टर का चालान कर दिया गया है।