Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यमुनानगर के दो गन्ना उत्पादकों को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के 90वें स्थापना दिवस पर सरस्वती शुगर मिल के दो किसान बैंडी निवासी राहुल बालियान व बहादुरपुर निवासी राजेन्द्र कुमार को अधिकतम गन्ना उत्पादन एवं नवीनतम तकनीकों के प्रयोग से गन्ने की अधिक पैदावार लेने पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के किसान राहुल बालियान और राजेन्द्र कुमार सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के 90वें स्थापना दिवस पर सरस्वती शुगर मिल के दो किसान बैंडी निवासी राहुल बालियान व बहादुरपुर निवासी राजेन्द्र कुमार को अधिकतम गन्ना उत्पादन एवं नवीनतम तकनीकों के प्रयोग से गन्ने की अधिक पैदावार लेने पर सम्मानित किया गया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए किसानों को केंन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा सम्मानित किया।

सरस्वती शुगर मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव एसके सचदेवा ने बताया कि क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाना प्रदेश व सरस्वती शुगर मिल के लिए गर्व का विषय है। मिल से जुड़े प्रगतिशील किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर अधिक गन्ना उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने किसानों को बधाई देने के साथ-साथ अन्य किसानों का भी गन्ना उत्पादन की नवीनतम तकनीकों को अपना कर अधिक उत्पादन से अपनी आमदन बढ़ाने का आह्वान किया।

Advertisement

1350 क्विंटल प्रति हैक्टेयर ली पैदावार

सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (प्रशासन) डीपी सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बैंडी के किसान राहुल बालियान ने 1350 क्विंटल प्रति हैक्टेयर व बहादुरपुर के किसान राजेन्द्र कुमार ने औसतन 1280 क्विंटल प्रति हैक्टेयर गन्ने की पैदावार लेकर जिले व सरस्वती शुगर मिल का नाम रोशन किया है। दोनों किसान हमारे मिल क्षेत्र के प्रगतिशील किसान है जोकि लाइन से लाइन 5 फीट की दूरी पर गन्ने की बिजाई करके गन्ने से संबंधित सभी क्रियाकलाप मशीनों द्वारा करके अधिक उत्पादन ले रहे हैं। डी.पी. सिंह ने अन्य किसानों से भी आह्वान किया कि गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक मशीनों का प्रयोग करें।

Advertisement

Advertisement
×