स्कूल में दो छात्रों में मारपीट, चाकू घोंपा
पानीपत जिले के गांव लोहारी के राजकीय स्कूल में सोमवार को दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एक छात्र ने चाकू से तो दूसरे ने पंच से वार...
Advertisement
पानीपत जिले के गांव लोहारी के राजकीय स्कूल में सोमवार को दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एक छात्र ने चाकू से तो दूसरे ने पंच से वार किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल स्टाफ ने तुरंत बीच-बचाव कर दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका bलाज जारी है। जानकारी के अनुसार मामला गांव लोहारी स्थित सरकारी स्कूल का है। सोमवार को 11वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र समीर व 9वीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय अंश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में मारपीट के दौरान समीर ने अंश को चाकू मार दिया। वहीं, समीर पर भी पंच से हमला किया गया है। इसराना थाना प्रभारी एसआई महीपाल ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।
Advertisement
Advertisement
×