Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगे डीएचबीवीएन के दो खिलाड़ी

Two players of DHBVN will play in Asia Para Badminton Championship
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 17 जून (हप्र) : विद्युत नगर, हिसार में स्थापित बैडमिंटन हॉल के दो खिलाड़ी विजयेंद्र और योगेश एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप, थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 22 जून तक थाईलैंड में खेली जाएगी। ये दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में एकल व युगल मुकाबले में भारत की तरफ से भाग लेंगे।

एशिया पैरा बैडमिंटन में किया था देश का प्रतिनिधित्व

इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर आईएस ए. श्रीनिवास ने दोनों खिलाडिय़ों को थाईलैंड एशिया पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी तथा दोनों खिलाडिय़ों को पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्युत नगर में स्थापित बैडमिंटन खेल अकादमी में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए और अधिक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया तथा बैडमिंटन हॉल को वातानुकूलित करने के लिए निर्देश दिया ताकि खिलाड़ी गर्मी में भी अच्छा अभ्यास कर पाए।

Advertisement

एशिया पैरा बैडमिंटन के खिलाड़ियों को मुहैया कराए ये उपकरण

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सात बैडमिंटन कोर्ट (वुडन व सिंथेटिक), अत्याधुनिक जिम का निर्माण, रनिंग ग्राउंड व स्विमिंग पूल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। इन सुविधाओं के साथ दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच भी विभाग द्वारा खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए लगाए गए हैं। नर्सरी में पूरे हरियाणा से खिलाड़ियों का चयन ट्रायल द्वारा किया जाता है।

एशिया पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के अलावा ये रहे मौजूद

दोनों खिलाड़ियों के कोच व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार तथा वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की बैडमिंटन अकादमी के द्वारा दी गई सुविधाओं (फ्री योनेक्स शटल, फ्री कोचिंग, जिम व अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथैरेपिस्ट) के चलते दोनों खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन के साथ विजयेंद्र ने सिल्वर मेडल हासिल किया है व इंडोनेशिया इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी दोनों खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

इन दोनों खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर देश व विभाग का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त योगेश ने हाल ही में पैरा खेलो इंडिया नेशनल गेम्स जो दिल्ली में आयोजित हुए थे, उसमें एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। योगेश जींद व विजयेंद्र गांव नहला से हैं।

Advertisement
×