ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

करोड़ों की लागत से दो म्यूजियम बनाए : बजरंग गर्ग

Two museums were built at a cost of crores : Garg
बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement
हिसार, 12 मई (हप्र)

अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग व भंडारे व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो म्यूजियम बनाए गए हैं। अग्रोहा धाम में करोड़ों की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें 1250 सीटिंग का ऑडिटोरियम का काम चल रहा है।

Advertisement

अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन के मंदिर के साथ 30 एकड़ में अग्रोहा धाम बना हुआ है। अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी, बाबा हनुमान जी की 90 फुट ऊंची प्रतिमा, माता सरस्वती देवी, श्री रामेश्वर धाम, 400 मीटर गुफा में माता वैष्णों देवी जी का मंदिर, बाबा अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा, बाबा भैरों जी का मंदिर, बांके बिहारी जी का मंदिर, भगवान श्रीराम चंद्र जी, भगवान राधा कृष्ण जी, बाके बिहारी व महाभारत पर अधारित संचालित झांकियां बनी हुई है।

नशे के कारण युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद : बजरंग गर्ग

 

Advertisement
Tags :
अग्रोहा धामपूर्णिमाबजरंग गर्ग