मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फायरिंग के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्ही निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने 24 जुलाई की...
Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्ही निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने 24 जुलाई की रात को लठमार मोहल्ला जगाधरी में हुई फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। टीम द्वारा मुख्य आरोपी अरूण सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अपराध शाखा -2 के इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि उनकी टीम ने 24 जुलाई की रात को घर में घुसकर युवक पर फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान गांव चोली निवासी विजय कुमार व गांव सुंदरपुर निवासी अरबाज उर्फ पंच के रूप में हुई है। इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि लठमार गली निवासी मोहित शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जुलाई को वह कमरे पर था। तभी वहां पर रिश्तेदार अरुण आ गया। उसके साथ एक्टिवा को लेकर बहस हुई थी। इसी रंजिश में वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया। वह जबरदस्ती कमरे में घुस आए। उनका विरोध किया तो अरुण ने पिस्टल से दो फायर कर दिए। इसके बाद वह और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने मुख्य आरोपी अरुण सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब उसके साथी गांव चोली निवासी विजय कुमार व गांव सुंदरपुर निवासी अरबाज उर्फ पंच को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Advertisement
Advertisement