भूना के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले दो और आरोपियों को दबोचा
भूना कस्बे के बहुचर्चित रिटायर्ड फौजी को हनी ट्रैप में फंसा कर करीब साढ़े पांच लाख ठगने के मामले में भूना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में चार आरोपी पहले ही काबू किए जा चुके हैं।
थाना भूना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि रिटायर्ड फौजी धीर सिंह निवासी भूना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्तियों ने आपसी षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाकर उनसे साढ़े पांच लाख रुपये वसूले और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी गई थी।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूना के मॉडल टाऊन के दिनेश कुमार व रमन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों से एक लाख 88 हजार की राशि भी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की गहन जांच जारी है और उन्हें भी शीघ्र ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।
ऑनलाइन टास्क के बहाने ठगे साढ़े दस लाख, 3 आरोपी काबू
साइबर पुलिस ने ऑनलाइन टेलीग्राम टास्क फ्रॉड मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने एक व्यक्ति से 10,48,276/- रुपए की ठगी की थी। राजस्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गंगानगर के गगनदीप सिंह, विपनदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि 8 अगस्त को फतेहाबाद के मातू राम कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र दयाराम यादव ने शिकायत दर्ज करवाई थी।