मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब कारोबारी पर चलाई गोलियां, अस्पताल में गयी जान

शाहाबाद मारकंडा, 14 जून (निस) बीती देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब के ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गांव मातन जिला झज्जर निवासी प्रिंस ने कहा कि वह शाहाबाद में...
मृतक शांतुन का फाइल फोटो
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 14 जून (निस)

बीती देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब के ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गांव मातन जिला झज्जर निवासी प्रिंस ने कहा कि वह शाहाबाद में शराब के ठेकेदार शांतनु के साथ पिछले एक महीने से ड्राइवर है। बीते दिन शाम के समय वह शाहाबाद ठेका इंचार्ज अनिकेत अपने बराड़ा चौक पर स्थित ठेका कार्यालय से मालिक शांतनु के साथ साहा चौक, शाहाबाद की ओर चले थे। शांतनु फ्रंट सीट पर बैठा था और अनिकेत पिछली सीट पर था। जब वह मीना मार्किट, शाहाबाद पहुंचे तो उसके मालिक शांतनु ने गाड़ी रोकने के लिये कहा तो उसने गाड़ी रोक दी। वह अकेले ही सिगरेट लेने मीना मार्किट की ओर जा रहा था तभी पीछे से दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उनमें से एक युवक ने शांतनु पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जब उसने बदमाशों को गोलियां चलाते देखा तो अपनी गाड़ी से उन दोनों को टक्कर मार दी, जिस पर वो दोनों अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर चोटिल हालत में भाग गए। घायल शांतनु को मोहड़ी आदेश अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

घायल शांतनु को मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि शांतनु को 7 गोलियां लगी थीं। एक्स-रे से यह भी सामने आया कि कुछ गोलियां शरीर के आर-पार हो गईं। घटनास्थल से पुलिस की फोरेंसिक टीम ने 13 खाली खोल बरामद किए। इससे यह स्पष्ट है कि हमलावरों के पास अत्याधुनिक हथियार थे और वे हत्या के इरादे से ही आए थे।

करोड़ों का शराब कारोबार, बना कारण

मृतक शांतनु मूल रूप से झज्जर के मातन गांव का निवासी था, लेकिन वह पिछले कई वर्षों से शाहाबाद और आसपास के क्षेत्रों में शराब ठेके ले रहा था। हाल ही में उसने शहर के दो बड़े ठेकों सहित कुल 18 शराब ठेके लिए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 19 करोड़ रुपए थी। बताया जा रहा है कि हाईवे से ठेकों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में वह व्यस्त था। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पंजाब, हिमाचल और यूपी बॉर्डर पर भी पुलिस सतर्क है।

सोशल मीडिया पर काला राणा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

इस हत्या की जिम्मेदारी काला राणा गैंग ने ली है और एक ऑडियो क्लिप भेजकर कहा है कि हमने सभी सिक्योरिटी वाले ही मारे हैं। दूसरी ओर मृत्तक के परिवार ने एक ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपा है जिसमें खुद को भानू राणा बताने वाला युवक कह रहा है कि जिस दिन तूने पर्चे करवा दिए उसी दिन तुझे मार देंगे, बेशक सिक्योरिटी ले ले। हमने सभी सिक्योरिटी वालों को ही मारा है। गैंग की ओर से पोस्ट किया गया कि जो हमारे खिलाफ चलेगा, उसका यही अंजाम होगा। परिजनों ने इस संबंध में भानु राणा की धमकी भरी ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है।

Advertisement