पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन में यमुनानगर के दो सदस्यों को मिली जगह
अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज़ की तृतीय त्रैवार्षिक ऑल इंडिया जनरल काउंसिल का दो दिवसीय सम्मेलन सहारनपुर में संपन्न हुआ। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स की...
अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज़ की तृतीय त्रैवार्षिक ऑल इंडिया जनरल काउंसिल का दो दिवसीय सम्मेलन सहारनपुर में संपन्न हुआ।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान आगामी तीन वर्षों के लिए संगठन के चुनाव हुए। इसमें यमुनानगर से दो सदस्यों को ऑल इंडिया बॉडी में स्थान मिला। आर. के. वोहरा को पुनः केंद्रीय संगठन सचिव नियुक्त किया गया तथा अनिल पराशर को स्पेशल इन्वाइटी के रूप में स्थान मिला।
पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। सर्कल सचिव एस. पी. कंबोज ने कहा कि यमुनानगर से दो प्रतिनिधियों का केंद्र में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे हम अपने पेंशनरों की बात को और मजबूती से रख सकेंगे। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के मुद्दों को सम्मेलन में पुरजोर तरीके से उठाया।
इस अवसर पर चेयरमैन विनोद तनेजा, तीरथ सिंह बिष्ट, हरजीत सिंह लांबा, राजेश सेठी, सतपाल पंवार, तथा चंदर मणि सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

