घरौंडा में काटी जा रही 2 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
घरौंडा शहर और इसके आसपास तेजी से पनप रही अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग और नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को डिंगर माजरा रोड पर करीब 16 एकड़ में काटी जा रही दो अवैध कॉलोनियाें...
Advertisement
घरौंडा शहर और इसके आसपास तेजी से पनप रही अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग और नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को डिंगर माजरा रोड पर करीब 16 एकड़ में काटी जा रही दो अवैध कॉलोनियाें पर डीटीपी का पीला पंजा चला। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। प्रशासन का कहना है कि घरौंडा के ग्रामीण इलाकों में भी सर्वे पूरा हो चुका है, जहां-जहां अवैध कॉलोनियां बनी हैं, वहां जल्द कार्रवाई होगी। वहीं अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई भी शुरू होगी।
मंगलवार सुबह डीटीपी गुंजन वर्मा अपने तोड़फोड़ दस्ते के साथ डिंगर माजरा रोड पहुंचीं। उनके साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा और पुलिस बल मौजूद था। घरौंडा से डिंगर माजरा की ओर जाते हुए सड़क के बाएं हिस्से पर 11 एकड़ में अवैध कॉलोनी काटी गई थी। ठीक सामने यानी सड़क के दाएं हिस्से में भी करीब 6 एकड़ में एक और अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया गया था। दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त करने का जिम्मा डीटीपी टीम ने उठाया। सबसे पहले टीम ने 11 एकड़ में बनी कॉलोनी की कच्ची सड़कों को जेसीबी से तोड़ दिया।
Advertisement
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कॉलोनी पर करीब दो महीने पहले भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी।
Advertisement