पानीपत के दो किसान पूसा संस्थान के लिए करेंगे गेंदा बीज का उत्पादन
गांव धर्मगढ़ के जितेंद्र मान व नारा के प्रवीण खर्ब पूसा वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार करेंगे
‘पूसा बहार’ किस्म का बीज करेंगे तैयार, 2000 रुपये प्रति किलो की दर से होगी खरीद
जिले के गांव धर्मगढ़ के प्रगतिशील किसान एवं नर्सरी संचालक जितेंद्र मान के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा, नई दिल्ली ने गेंदा फूल का बीज तैयार करने के लिए कांट्रेक्ट किया है। इसके तहत किसान जितेंद्र मान पूसा की प्रसिद्ध गेंदा किस्म ‘पूसा बहार’ का बीज दो एकड़ भूमि में तैयार करेगा। बीज तैयार होने के बाद पूसा संस्थान द्वारा इसे 2000 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। यह संपूर्ण बीज उत्पादन कार्य पूसा के वैज्ञानिकों की प्रत्यक्ष देखरेख में किया जाएगा। किसान जितेंद्र मान ने बताया कि हाल ही में पूसा के वैज्ञानिकों ने गुरुकुल मोर माजरा के समीप स्थित उनके मान फार्म पर फूलों व फलों के पौधे तैयार करने के लिए विकसित रेड डायमंड नर्सरी का निरीक्षण किया था। नर्सरी में तैयार किए जा रहे उच्च गुणवत्ता वाले पौधों से प्रभावित होकर पूसा संस्थान ने उन्हें गेंदा बीज उत्पादन के लिए कांट्रेक्ट दिया।
मान ने बताया कि उनके अलावा गांव नारा के प्रगतिशील किसान प्रवीण खर्ब के साथ भी पूसा संस्थान ने एक एकड़ भूमि में गेंदा बीज उत्पादन का समझौता किया है। इस प्रकार पानीपत जिले में केवल दो किसान पूसा संस्थान के लिए गेंदा फूल का बीज तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि गेंदा का मूल बीज पूसा संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाया गया था, जिसकी बुवाई पूसा वैज्ञानिकों की देखरेख में की गई। बीज से पौध तैयार हो चुकी है और अब खेत में रोपाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पूरे दो एकड़ क्षेत्र में पौध रोपाई पूरी कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि किसान जितेंद्र मान की रेड डायमंड नर्सरी बागवानी विभाग में पंजीकृत है। वर्तमान में उद्यान विभाग से पंजीकृत नर्सरियों में पानीपत जिले में केवल तीन नर्सरियां शामिल हैं। इनमें गांव महराना की नांदल नर्सरी (किसान विनोद नांदल) और गांव सींक की मलिक नर्सरी शामिल हैं।
ट्रेनर बने जितेंद्र मान, किसानों को सिखाएंगे प्राकृतिक खेती के गुर
हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (हमेटी), जींद द्वारा गत माह पानीपत जिले के प्रगतिशील किसान जितेंद्र मान सहित प्रदेश के अन्य किसानों को प्राकृतिक खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बाद हमेटी, जींद के तत्वावधान में रेड डायमंड नर्सरी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अनेक किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया गया। हमेटी ने अब किसान जितेंद्र मान को पानीपत जिले में प्राकृतिक खेती के लिए ट्रेनर नियुक्त किया है। मान ने बताया कि जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाकर किसानों को जहर-मुक्त खेती, प्राकृतिक उत्पादों के लाभ तथा ऑर्गेनिक फसलों की मार्केटिंग की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को अब कीटनाशकों और रासायनिक खादों पर निर्भरता छोड़कर प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना चाहिए, जिससे लागत कम होगी और आमजन को स्वस्थ भोजन मिल सकेगा।

