मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राधा कृष्ण स्कूल में फिजिकल एजुकेशन पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में सीबीएसई द्वारा फिजिकल एजुकेशन पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन जसप्रीत सिंह, आशीष आनंद, प्रधानाचार्य मीनू नरवाल व एमडी लाभ सिंह लैलर द्वारा...
कैथल कार्यक्रम में उपस्थित रिसोर्स पर्सन। -हप्र
Advertisement

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में सीबीएसई द्वारा फिजिकल एजुकेशन पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन जसप्रीत सिंह, आशीष आनंद, प्रधानाचार्य मीनू नरवाल व एमडी लाभ सिंह लैलर द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जसप्रीत सिंह पटियाला व आशीष आनंद कुरुक्षेत्र रिसोर्स पर्सन रहे। उन्होंने रोचक गतिविधियों द्वारा नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण, खेल भावना आलोचनात्मक सोच व नई शिक्षा नीति से शिक्षकों को अवगत करवाया ताकि वे इन तरीकों का उपयोग करके कक्षा में बच्चों का मानसिक व सर्वांगीण विकास कर सकें और विद्यार्थियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सकें। रिसोर्स पर्सन द्वारा बड़े ही मनोरंजक ढंग से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने अपने भागीदारी निभाई और शिक्षण के नए-नए तरीकों का अध्ययन अर्जित किया। प्रधानाचार्य मीनू नरवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार सीबीएसई में 50 घंटे का शिक्षक प्रशिक्षण अनिवार्य होता है। इसलिए हमें समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते रहना चाहिए। विद्यालय के चेयर पर्सन लाभ सिंह लैलर ने बताया कि सीखने और शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती। मानव अनवरत जीवन पर्यंत शिक्षा ग्रहण करता है। कार्यक्रम के संचालन में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में स्कूल को-ऑर्डिनेटर अंजू, अशोक ढुल, आंचल, सिमरन, नेहा और अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया।

Advertisement
Advertisement