हत्या समेत तीन वारदातें करने वाले 2 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
सोनीपत, 24 अप्रैल (हप्र) : गांव घड़वाल में एक श्रमिक की हत्या समेत तीन वारदातें करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। खरखौदा के गांव रोहणा के पास जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वे बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
तीन वारदातें करने वाले बदमाशों की पहचान हुई
बदमाशों की पहचान गोहाना के गांव छिछड़ाना के संदीप और गांव रिंढाणा के दीपक के रूप में हुई। दोनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। 16 अप्रैल की रात को दोनों ने घड़वाल और कोहला के बीच में तीन वारदात कर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद 18 अप्रैल को एक किसान से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।
एक ही रात में तीन वारदातें करने वाले बदमाशों ने ऐसे मचाया थाआतंक
बता दें कि 16 अप्रैल की रात को बदमाशों ने गोहाना के गांव घड़वाल व कोहला में जमकर आतंक मचाया था। बदमाशों ने गांव घड़वाल में 32 वर्ष के श्रमिक नरेश की हत्या कर दी थी। शुरुआत में नरेश की कार से कुचलकर हत्या करने की बात सामने आई थी। जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उसके सिर में गोली लगी भी मिली थी। पुलिस ने गोली मारने के तथ्य को उजागर नहीं किया था। बदमाश घड़वाल में वारदात को अंजाम देने के बाद गांव कोहला पहुंचे थे। कोहला में बनवासा मोड़ के पास घड़वाल के किसान साहिल को पिस्तौल दिखाकर गेहूं से भरी ट्राली-ट्रैक्टर लूट लिया था। बदमाश ट्राली को छोड़कर ट्रैक्टर ले गए थे।
इसके बाद बदमाशों ने ट्रैक्टर से बाइक सवार गांव कोहला के जोगेंद्र को स्कूल के निकट कुचलने का प्रयास किया था। बाद में ट्रैक्टर कोहला गांव में शराब ठेके में टकराया तो बदमाश उसे वहीं छोडक़र फरार हो गए थे। तीनों वारदात बरोदा थाना में अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे। बदमाशों ने 18 अप्रैल को गांव छिछड़ाना में किसान रविंद्र से 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई थीं। पुलिस कमिश्नर ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इनपुट के आधार पर की घेराबंदी
पुलिस को बृहस्पतिवार को इनपुट मिला कि घड़वाल और कोहला की वारदातों में संलिप्त बदमाश सांपला से खरखौदा की तरफ आ रहे हैं। इनपुट के आधार पर एसएजी यूनिट सोनीपत के प्रभारी अजय धनखड़, सीआईए गोहाना के प्रभारी अंकित और सीआईए सोनीपत के एसआई अमित की टीम ने बाइक सवार बदमाशों को खरखौदा के गांव रोहणा के पास रोकने का प्रयास किया तो वे बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले। इसके बाद मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों को काबू किया। पुलिस बदमाश गांव छिछड़ाना के संदीप और गांव रिंढाना के दीपक से अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार करके पूछताछ करेगी।
तीन वारदातें करने वाले बदमाशों ने दिल्ली से लूटी थी कार, पटौदी में बाइक लूटी
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने गांव घड़वाल और कोहला में जिस स्विफ्ट कार में सवार होकर वारदातों को अंजाम दिया था उसे दिल्ली से लूटा था। बदमाशों ने कई दिन तक कार को अपने पास रखा। बदमाशों ने गांव छिछड़ाना के किसान से भी रंगदारी मांगी। इसके बाद बदमाश गुरुग्राम पहुंच गए थे। बुधवार को कार को पटौदी के पास छोड़ दिया था और वहां से बाइक लूट ली। संदीप और दीपक लूटी बाइक पर सांपला से खरखौदा की तरफ आ रहे थे। रोहणा गांव के पास मुठभेड़ के बाद पकड़े गए। बदमाशों ने इससे पहले गुरुग्राम में भी वारदातों को अंजाम दिया।
करोड़पति बनना चाहते थे बदमाश
संदीप और दीपक अपराध की दुनिया में नाम कमा कर कम समय में करोड़पति बनाना चाहते थे। इसलिए दोनों ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने एक सप्ताह में ही छत-सात वारदातों को अंजाम दिया। गांव कोहला, घड़वाल, छिछड़ाना के अलावा गुरुग्राम में वारदातें की। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि संदीप हत्या के मामले में जेल में सजा काटकर आया है, प्रदीप के खिलाफ लड़ाई-झगड़े के कई मुकदमे दर्ज हैं।
गांव घड़वाल और कोहला में वारदात करने वाले बदमाशों ने पहले दिल्ली से कार लूटी थी। उसे पटौदी में छोड़ने के बाद बाइक लूटी। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को काबू कर लिया।
नरेंद्र कादियान, डीसीपी, अपराध