13.85 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो गिरफ्तार
टोहाना, 8 जुलाई (निस) पुलिस ने 13.85 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्करों अजय कुमार निवासी टिब्बा बस्ती (टोहाना) तथा दलविंदर उर्फ जिंदी निवासी महासिंहवाला (संगरूर) पंजाब को गिरफ्तार किया है। सिटी थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस...
Advertisement
टोहाना, 8 जुलाई (निस)
पुलिस ने 13.85 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्करों अजय कुमार निवासी टिब्बा बस्ती (टोहाना) तथा दलविंदर उर्फ जिंदी निवासी महासिंहवाला (संगरूर) पंजाब को गिरफ्तार किया है। सिटी थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त दोनोंं व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। वह अपनी गाड़ी से टोहाना में नशीले पदार्थों की तस्करी
Advertisement
के उद्देश्य से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की
गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 13.85 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
Advertisement