Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मूनक हेड पर हांसी ब्रांच नहर में बहे दो भाई

घराैंडा, 2 जून (निस) मूनक हेड पर हांसी ब्रांच नहर में रविवार रात को 2 सगे भाई तेज बहाव में बह गये। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात को दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

घराैंडा, 2 जून (निस)

मूनक हेड पर हांसी ब्रांच नहर में रविवार रात को 2 सगे भाई तेज बहाव में बह गये। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात को दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। मौके से छोटे की बाइक व अन्य सामान पुलिस ने कब्जे में लिया। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया और गोतोखाेरों ने भी ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था। डूबने वाले दोनों भाई करनाल के गांव मंगलपुर के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान 26 वर्षीय विशाल और 23 वर्षीय मुकुल के रूप में हुई है। उनके पिता रामनिवास ने फोन पर बताया कि मेरा एसी सर्विस का काम है और मैं रविवार को लाडवा गया था। रविवार को मुकुल घर से सुबह ही काम के लिए निकल गया था। वह पहले मूनक काम पर लगा हुआ था, उसके बाद बाल पबाना गांव में गया था। मुकुल ने रविवार रात को फोन पर कहा था कि मैं अब किसी से बात नहीं करूंगा और मैं नहर पर बैठा हुआ हूं। आपकी आखिरी बार आवाज सुन रहा हूं। रामनिवास ने अपने दूसरे बेटे विशाल को फोन किया, वह उस वक्त करनाल था, वह मूनक के पास हांसी ब्रांच नहर पर पहुंचा। रामनिवास ने बताया कि रास्ते में विशाल का चाचा सोमपाल और मेरा भतीजा शुभम व मुकुल के दो दोस्त भी नहर पर पहुंचे। विशाल को देखकर मुकुल घबरा गया और पीछे हटने लगा और नहर में गिर गया। जिसको बचाने के लिए विशाल ने भी नहर में छलांग लगाई। विशाल के पीछे सोमपाल और शुभम व अन्य ने भी उनको बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन किसी को भी तैरना नहीं आता। सोमपाल व अन्य तो किसी तरह से पानी में से बाहर निकल आए, लेकिन विशाल बह चुका था। रामनिवास ने बताया कि बड़ा बेटा विशाल बैंक में डिप्टी मैनेजर की जॉब करता था और मुकुल तीन साल से एसी का काम कर रहा था। मूनक और बल्ला पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वे रात को ही मौके पर पहुंची। मौके से एक प्लेटिना बाइक और दो बैग मिले हैं, जिनमें एसी रिपेयर का सामान था। बल्ला चौकी इंचार्ज रजनीश ने कहा कि दोनों युवक सगे भाई हैं और नहर में डूब गए हैं लेकिन किन परिस्थितियों में डूबे यह संदिग्ध है। पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। मुनक थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि विशाल और मुकुल नहर में डूबे है। जिनकी तलाश के लिए गोतोखाेर और एसडीआरएफ की टीमें काम कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पिता रामनिवास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
×