नशे से युवक की मौत मामले में दो ग्रिफ्तार
डबवाली (निस) : गांव अबूबशहर में बुधवार को नशे की ओवरडोज से 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह की मौत के मामले में चौटाला चौकी ने 2 युवकों को काबू किया है। कल गांव के वाटर वर्कस के निकट अर्शदीप सिंह नशे...
Advertisement
डबवाली (निस) :
गांव अबूबशहर में बुधवार को नशे की ओवरडोज से 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह की मौत के मामले में चौटाला चौकी ने 2 युवकों को काबू किया है। कल गांव के वाटर वर्कस के निकट अर्शदीप सिंह नशे की गंभीर अवस्था में मिला था। थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गयी थी। सदर पुलिस ने मृतक के भाई गुरलाभ उर्फ सन्नी के बयान पर मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी गुरविंद्र सिंह व मलकीत सिंह उर्फ दीप वासी अबूबशहर को ग्रिफ्तार किया गया है, जबकि बाकियों की तलाश जारी है। मृतक के भाई का आरोप है कि गुरविंद्र, दीप व अन्य ने अर्शदीप को घर से ले जाकर जबरन नशे दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
Advertisement
Advertisement