गांव नांगला में युवक पर हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार
टोहाना, 11 जून (निस)
सदर थाना टोहाना पुलिस टीम ने जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मामले में कारवाई करते हुए दो नामजद युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अनिल कुमार पुत्र मेजर सिंह और अनिकेत पुत्र सुभाष निवासी नांगला के रूप में हुई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभिषेक पुत्र सुभाष निवासी नांगला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि जयबीर निवासी नांगला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में उल्लेख किया गया कि 20 मई को उसके भाई सोनू पर गांव के ही अनिल, अनिकेत और अभिषेक सोनू को जान से मारने की नीयत से हमला करके घायल कर दिया था। शिकायतकर्ता के अनुसार अभिषेक ने लोहे की रॉड में मोटरसाइकिल का चांद जोड़कर बनाई गई गंडासी से सोनू के सिर पर जानलेवा वार किया। हिसार के एक निजी अस्पताल में सोनू के सिर का ऑपरेशन किया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला पारिवारिक रंजिश के चलते किया गया।